यूपीः बाराबंकी में कोरोना को लेकर मॉकड्रिल, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

यूपी के बाराबंकी में कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किया गया मॉकड्रिल खुद उसके गले की हड्डी बन गया है. सोशल मीडिया पर मॉकड्रिल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो गुरुवार हुए मॉकड्रिल का था, जो जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचने और संक्रमित मरीज को आइसोलेट करने के लिए लिए किया गया था.


पुलिस के मुताबिक, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस वीडियो को खूब वायरल किया गया और ये प्रचार किया गया कि बाराबंकी में चेकिंग के दौरान कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिला. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिले से लेकर पूरे सूबे में हड़कंप मच गया. वहीं, जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.









Barabanki Police
 

@Barabankipolice



 




 

.@BarabankiD अधीक्षक द्वारा देवा तिराहा बाराबंकी में नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। 1/2@Uppolice @adgzonelucknow @igrangeayodhya @News18UP








 


Embedded video










 


64 people are talking about this


 






 



 




इस वायरल वीडियो में मॉकड्रिल के दौरान दिखाया गया कि दिल्ली से आ रही एक कार को बाराबंकी के पटेल तिराहे पर रोक गया. उसमें बैठी सवारी को जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने रोककर उतारा तो उसमें एक व्यक्ति को खांसी आ रही थी. स्क्रीनिंग की गई तो बुखार तेज था. मॉकड्रिल में तुरंत बीमार व्यक्ति को मास्क लगाकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जिसके साथ-साथ डीएम आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक और सीएमओ रमेश चंद्र भी मौजूद थे.



 


 


कोरोना वायरस: इटली में टूटा मौतों का रिकॉर्ड, एक दिन में गई 1000 लोगों की जान


कोरोना वायरस से भारत में अब तक 20 मौतें, पीड़ितों का आंकड़ा पहुंचा 830


बाराबंकी में एक भी मामला नहीं


 


वीडियो वायरल होने के बाद बाराबंकी के डीएम ने ट्विटर पर कई लोगों पर अफवाह फैलाने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. डीएम ने कहा कि जिले में अभी तक एक भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है, इसलिए अफवाहों से बचें. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि ये वायरल वीडियो मॉकड्रिल का था. अगर कोई व्यक्ति इस वीडियो का गलत प्रचार करता है तो उस पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.