सिसोदिया के OSD की गिरफ्तारी: AAP पर हमलावर BJP, लगाया विश्वासघात का आरोप

घूस लेने के आरोप में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिफ्तारी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुद्दा बना दिया है. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली से विश्वासघात किया.


वहीं, सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि इन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन की आत्मा के चीथड़े उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.


मनोज तिवारी ने शुक्रवार को ट्वीट करके लिखा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना जी के सहारे बनाई इस आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से विश्वासघात किया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ओएसडी रंगे हाथ पैसे लेते पकड़ा गया, अब क्या बोलें?'


वहीं, सांसद परवेश वर्मा ने कहा, 'इन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन कि आत्मा के चीथड़े उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब समझ में आया कि जब वो लोग कहते थे -किसी को रिश्वत नहीं लेने देंगे. उनका मतलब था- हमारे अलावा किसी और को रिश्वत नहीं लेने देंगे.'


सिसोदिया बोले- CBI दे सख्त सजा


केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दो लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को सिसोदिया ने कहा कि अधिकारी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.


एक ट्वीट में सिसोदिया ने कहा कि उन्हें पता चला है कि सीबीआई ने जीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा, 'यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर ओएसडी भी तैनात था. सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए. ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 साल में पकड़वाए हैं.'



 


OSD की गिरफ्तारी पर बोले मनीष सिसोदिया- CBI तुरंत सख्त से सख्त सजा दे